चमोली : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर 

Team PahadRaftar

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर पैनी नजर 

चमोली : लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद चमोली में गठित निर्वाचन व्यय निगरानी दल सक्रियता से जुट गए है। जनपद की सभी प्रवेश सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग के साथ सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

उम्मीदवारों के खर्चे पर निगरानी रखने के लिए जनपद में 11 एसएसटी, 10 वीएसटी, 03 वीवीटी, 10 एफएसटी और 03 तीन एकाउटिंग टीमें तैनात की है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार, विज्ञापन और पेड़ न्यूज निरंतर निगरानी की जा रही है। भारत चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन की तारीख से नतीजों की घोषणा तक व्यय सीमा 95 लाख निर्धारित की है। साथ ही उम्मीदवार को अपने चुनाव खर्च का पूरा हिसाब भी आयोग को देना होगा। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Next Post

चमोली : बीएलओ घर-घर जाकर मतदान को करेंगे प्रेरित

स्वीप के तहत चमोली में बूथ जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप की […]

You May Like