चमोली प्रशासन अलर्ट : जोशीमठ प्रभावितों को हर संभव मदद में जुटा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव की समस्या को लेकर चमोली जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने में जुट गया है।

बृहस्पतिवार को गढवाल कमिश्नर सुशील कुमार, आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा, आपदा प्रबंधन के अधिशासी अधिकारी पीयूष रौतेला, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रोहितास मिश्रा, भूस्खलन न्यूनीकरण केन्द्र के वैज्ञानिक सांतुन सरकार, आईआईटी रूडकी के प्रोफेसर डा.बीके माहेश्वरी सहित तकनीकी विशेषज्ञों की पूरी टीम जोशीमठ पहुंच गई है। गढवाल कमिश्नर एवं आपदा प्रबंधन सचिव ने तहसील जोशीमठ में अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्थिति की समीक्षा की। विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है।

Next Post

एक्सक्लूसिव रिपोर्ट : गढ़वाल कमिश्नर व आपदा प्रबंधन सचिव ने तहसील जोशीमठ में अधिकारियों की ली बैठक, प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने बीआरओ के अन्तर्गत निर्मित हेलंग वाई पास निर्माण कार्य, एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य एवं नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत निर्माण कार्यो पर अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ जोशीमठ-औली रोपवे […]

You May Like