चमोली : अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा

Team PahadRaftar

चमोली : अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने सीमांत जनपद चमोली के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्वितीय दिवस में अपर सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर एवं बद्रीनाथ धाम में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

बदरीनाथ स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे तीर्थ यात्रियों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। तीन दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन अपर सचिव स्वास्थ्य ने हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र बड़ागाँव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ, हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र लंगसी, हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र टंगड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपल कोठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली, एवं जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयुष्मान भारत भवः अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।अपर सचिव महोदय ने लोगों से वार्ता करके टीवी मुक्त ग्राम एवं आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा )आईडी अभियान के प्रगति के बारे में जाना। आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में बात की।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनुराग धनिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0एम0 एस0 खाती ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमा रावत ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : सूचना अधिकार का आम जनमानस को मिले लाभ

चमोली डॉ0 आरएस टोलिया, उत्तराखंड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल के सौजन्य से जनपद चमोली के जिला पंचायत सभागार में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरूवार को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के संदर्भ में एक दिवसीय […]

You May Like