
केएस असवाल
गौचर : लोकसभा चुनाव गौचर में भी शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। पालिका क्षेत्र के 6 कक्षों पर मतदान का प्रतिशत 51 के आसपास रहा।
यहां भाजपा व कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर देखी गई है। मतदान का प्रतिशत कम रहने से दोनों दलों की चिंताएं बलवती दिखाई दे रही है। पालिका क्षेत्र में बनाए गए 6 बूथों पर ई डी सी को लगाकर मतदाताओं की संख्या 5417 थी। जिनमें से 2805 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इंटर कालेज गौचर में बनाए गए कक्ष संख्या एक पर 910 मतदाताओं में से 401ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार कक्ष संख्या दो पर 1012 में से 544 ने मतदान में प्रतिभाग किया। कक्ष संख्या तीन में 1094 में से 608 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इसी प्रकार कक्ष संख्या चार में 1002 में से 479 ने अपने मतों का प्रयोग किया। राजकीय पालीटेक्निक शैल के कक्ष संख्या 11 में 489 में से 240 मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया। इसी पनाई गांव में बनाए गए कक्ष पर 910 में से 533 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।