
पुलिस कन्ट्रोल रूम गोपेश्वर द्वारा अवगत करया गया कि तहसील कर्णप्रयाग अन्तर्गत स्थान कालेश्वर में स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे 01 व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना प्राप्त हुई है। काॅलर विमल मो0नं0 6297972933 है। काॅलर से सम्पर्क किया गया. उनके द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे में कार्य कर रहे 03 लोग कालेश्वर में स्थित ब्रिज के नीचे नहाने के लिए आये थे जिनमें से 01 व्यक्ति नदी में बह गया है। उक्त की सूचना तहसीलदार कर्णप्रयाग को दे दी गयी है।