चमोली : जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने प्रातः गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली तथा आजादी के नारे लगाते हुए अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। सभी विभागों, शिक्षण संस्थाओं, गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
जिला कार्यालय में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महापुरुषों को नमन करते हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें उनके संघर्षों से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु आपसी तालमेल, सौहार्द, ईमानदारी व कर्मठता से पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। कहा कि सभी लोग दूसरे का दर्द अपना दर्द समझ कर उसका निराकरण करें, यही सच्ची देशभक्ति है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां एवं अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी सहित समस्त अधिकारियों ने कुण्ड स्थित शहीद स्मारक पार्क में अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गैस गोदाम के निकट वृहद स्तर पर पौधारोपण भी किया गया। सभी स्कूलों, ब्लाक एवं तहसीलों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। शिक्षण संस्थाओं में निबंध, खेल कूद आदि प्रतियोतिगताओं का आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।