चमोली : आपदा प्रभावित 22 परिवारों के विस्थापन के लिए बांटे 66 लाख

Team PahadRaftar

 पैनगढ़ में आपदा प्रभावित 22 परिवारों के विस्थापन के लिए बांटे 66 लाख

चमोली : पैनगढ़ में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास हेतु प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। प्रभावित 22 परिवारों को प्रति परिवार तीन लाख की दर से 66 लाख की धनराशि बांट दी गई है। तहसीलदार प्रदीप नेगी न बताया कि पैनगढ़ में पिछले साल भूस्खलन की घटना घटी थी। जिसमें जानमाल सहित परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ था। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए कार्रवाई की गई। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन हेतु आपदा मद से पहली किस्त के तौर पर तीन लाख के चेक प्रति परिवार को बांट दिए गए है। प्रभावित 23 परिवारों में से अब तक 22 परिवारों को पुनर्वास हेतु पहली किस्त दी गई हैं। एक प्रभावित परिवार जिले से बाहर है। जिसको धनराशि दी जानी है।

Next Post

चमोली : राष्ट्रीय खेल दिवस पर होंगे खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोपेश्वर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपदीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी जयबीर रावत ने बताया क़ि राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व बेला पर 28 अगस्त को बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया […]

You May Like