चमोली में राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा की परीक्षा में 602 अभ्यर्थी होंगे शामिल, दिसंबर 23, 24, 26 व 27 को दो पालियों में होगी परीक्षा। धारा 144 लागू
चमोली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा 23, 24, 26 व 27 दिसंबर, 2023 को दो पालियों में राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा होगी। चमोली में कनिष्ठ अभियंता परीक्षा के लिए राइका गोपेश्वर और राबाइंका गोपेश्वर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन दोनों परीक्षा केन्द्रों पर 602 अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। 23 दिसंबर को पहली पाली प्रातः 10 से 12 बजे तक दूसरी पाली 2.00 से 4.00 बजे तक होगी। जबकि अन्य तिथियों में पहली पाली 9.00 से 12.00 बजे और दूसरी पाली 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित होगी।
कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। सभी केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और अभ्यर्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। पुलिस को परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है। अपर जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।
लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि महेन्द्र खत्री ने बताया कि राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा की परीक्षा के लिए जनपद चमोली में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें कुल 602 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।