चमोली : आपदा प्रभावित 48 परिवारों का होगा विस्थापन

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार 

जनपद में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के आपदा प्रभावित 48 परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रथम किस्त के रूप में दो लाख प्रति परिवार की दर से 96 लाख धनराशि जारी करने की स्वीकृत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने संबधित एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार के पुनर्वास वाले स्थानों पर बिजली, पानी, कनेक्टिविटी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाए।

विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु जिन 48 परिवारों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है, उसमें तहसील नंदानगर (घाट) के अंतर्गत कनोल गांव के 31 परिवार, तहसील कर्णप्रयाग के अंतर्गत ग्वाड गांव के 03 परिवार और तहसील थराली के अंतर्गत बेडगांव के 05, सूना गांव के कुल्याडी तोक से 03 और बैनोली गांव के 0़6 परिवार शामिल है। इन सभी परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रति परिवार 4.25 लाख की धनराशि दी जाएगी। जिसमें 4 लाख भवन निर्माण, 10 हजार विस्थापन भत्ता तथा 15 हजार गौशाला निर्माण के लिए दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने पहली किस्त के रूप में प्रति परिवार 2 लाख की धनराशि जारी करने की स्वीकृत प्रदान कर दी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि तहसीलों से 48 परिवारों के विस्थापन हेतु प्रस्ताव मिले थे। प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु अभी शासन से एक करोड़ की धनराशि मिली है। जिसके सापेक्ष प्रत्येक परिवार को दो लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में जारी की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, भूवैज्ञानिक डॉ दीपक हटवाल, एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम रविंद्र ज्वॉठा, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि उपस्थित थे।

Next Post

चमोली : आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

नंदानगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जिससे गांव में मातम छा गया है। थाना नंदानगर घाट द्वारा बताया गया है कि ग्राम सरपाणी में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है दोनों को सीएचसी घाट लाया गया जहां […]

You May Like