चमोली : जिले में 24 गांवों के 382 परिवारों के विस्थापन व पुनर्वास के लिए1574.55 लाख अवमुक्त, इन गांवों के विस्थापन के लिए भूमि चिन्हित की कार्यवाही जारी

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से विस्थापन और पुनर्वास के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन प्रभावित परिवारों को भवन निर्माण हेतु धनराशि जारी की गई है, उनके भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। पुनर्वास कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए तहसील स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाए। विस्थापित परिवारों के लिए विद्युत, पानी, रास्ते एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हेतु संयुक्त रूप से जियोलॉजिकल सर्वेक्षण कराने के बाद शीघ्र इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्य किए जा सके।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि 24 गांवों के 382 परिवारों को विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु 1574.55 लाख धनराशि अवमुक्त की गई है। ग्राम सरपाणी में विस्थापित परिवारों के लिए विद्युत व्यवस्था हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ग्राम मठ, छिनका, हरमनी के पोल तोक, झलिया, ओडर, रैणी, देवग्राम, पगनौं, जुग जुग के विस्थापन हेतु भूमि चिन्हित किए जाने की कार्यवाही गतिमान है। वीसी में सभी तहसीलों से उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Next Post

गौचर पालिका द्वारा रविवार को पहाड़ी फूड फेस्टिवल आयोजित, प्रथम पुरस्कार में मिलेगा दस हजार

केएस असवाल गौचर  : रविवार 13 अगस्त को नगरपालिका परिषद गौचर द्वारा प्रातः 9 बजे से गौचर में खुली प्रतिस्पर्द्धात्मक पारंपरिक अनाज से निर्मित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10, 000, द्वितीय पुरस्कार 7, 000, तृतीय पुरस्कार 4, 000 तथा चतुर्थ से […]

You May Like