चमोली : सेवा इंटरनेशनल द्वारा स्वास्थ्य शिविर में 142 रोगियों का किया इलाज

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

चमोली : सेवा इंटरनेशनल द्वारा हापला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 142 रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण।

मंगलवार को चमोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र हापला में सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 142 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 35 रोगियों का नेत्र जाँच, 42 रोगियों का दंत परीक्षण,38 रोगियों का स्त्री रोग परीक्षण, 27 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में डा० दीपक,डा० दिव्या, डॉo आशीष, डाo सिधार्थ डिमरी, डाo हनुमंत ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में रक्त चाप,मधुमेह, बी एम आई परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जांच भी स्वास्थ्य शिविर में की गई। स्वास्थ्य शिविर मे सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक तारक राम, प्रदीप नेगी, तरुण, विनोदनी देवी, तस्वीरा देवी, राजेश्वरी बरतवाल,राहुल रावत, आशीष सिंह, सपना, आदि ने सहयोग किया।
परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों की इस श्रृंखला में कल 24 जनवरी को चंद्र नगर, 25 जनवरी को मनसूना, 26जनवरी को मक्कूमठ में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Next Post

चमोली : लंगासू में रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा, किया पौधरोपण

चमोली : श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लंगासू में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां जिले में जगह – जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं लंगासू के चंडिका मंदिर में भी सुन्दर कांड का पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों […]

You May Like