चमोली : जिले में अध्यक्ष पद के लिए 10 और 11 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन वापस, नंदप्रयाग में सबसे अधिक पांच ने अध्यक्ष पद के लिए लिया नाम वापस

Team PahadRaftar

जिले में नाम वापसी के बाद नंदप्रयाग में 01 तथा नंदानगर में 02 वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित, निकाय चुनाव से 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष और 11 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद से लिया नाम वापिस।

चमोली : चमोली जिले की 10 निकाय क्षेत्रों में 02 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त हो गया है। जिले में 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद से तथा 11 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य के पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है।
नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद पर चुनाव से मोहन प्रसाद ने अपना नाम वापस ले लिया है। नगर पंचायत गैरसैंण में अध्यक्ष पद से कुंवर सिंह और सुरेन्द्र सिंह ने अपना नाम वापस लिया है। नगर पंचायत थराली में गोविन्दी देवी तथा नगर पंचायत पोखरी में प्रतीमा देवी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लिया है। नगर पंचायत नंदप्रयाग में सबसे ज्यादा 05 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने से अपना नामांकन वापस लिया है। इसमें चन्दन सिंह, शैलेंद्र सिंह, संदीप सिंह रावत, नरेंद्र सिंह और तेजवीर सिंह शामिल है।

जबकि नगर पालिका कर्णप्रयाग, ज्योर्तिमठ, गौचर, नगर पंचायत पीपलकोटी और नंदानगर में किसी भी अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस नही लिया है। इस प्रकार नगर पालिका गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए 03, कर्णप्रयाग में 09, गौचर में 04, ज्योर्तिमठ में 03 तथा नगर पंचायत पीपलकोटी में 05, गैरसैंण में 05, थराली में 03, पोखरी में 04, नंदप्रयाग में 05 और नंदानगर में 02 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है। इस प्रकार 10 निकायों में अध्यक्ष के लिए 43 प्रत्याशी मैदान में है।

वही सदस्य पद के चुनाव से नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में भीम सिंह व सुनील नैनवाल, ज्योर्तिमठ में अरुण कुमार शाह, नगर पंचायत गैरसैंण में प्रकाश गौड़ व मृणाल रतूडी, थराली में अनीता व सीमा, पोखरी में जितेन्द्र प्रसाद नंदप्रयाग में सुरजीत और नंदानगर में विक्रम सिंह व बाग सिंह ने सदस्य पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। जबकि विभिन्न वार्डो से 179 प्रत्याशी सदस्य पद के लिए मैदान में है।

नाम वापसी के बाद नगर पंचायत नन्दप्रयाग में वार्ड सं0-1 मुनियाली में कांग्रेस प्रत्याशी विनिता सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। इसी प्रकार नन्दानगर (घाट) में वार्ड-02 में बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह फर्स्वाण और वार्ड-04 में भरत सिंह सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।

Next Post

केदारघाटी : केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच डीएम और एसपी ने धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

भारी बर्फ होने के बावजूद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा वर्ष 2025 केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने […]

You May Like