बदहाल : सड़क बंद तो ग्रामीणों ने खुद ही उठाया खोलने का बीड़ा, फिर पहुंचाया बीमार को अस्पताल – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

चाईं गाँव। सड़क बंद तो बीमार को कैसे पहुचाएं अस्पताल ?ग्रामीणों ने खुद उठाया सड़क खोलने का बीड़ा 

जोशीमठ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते PMGSY के मारवाड़ी – चाईं मोटर मार्ग भू स्खलन होने से पुस्ता टूटने के चलते सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन सूचना देने के बाद भी सम्बन्धित ठेकेदार और उसके मशीन संचालक मौके पर नही पहुँचे है, जिसके बाद खुद ग्रामीणों नें एकजुट होकर सड़क दुरस्त करने का बीडा उठाया।PMGSY के तहत आने वाली इस सड़क के बाधित होने के कारण गोपेश्वर जिला चिकित्सालय ईलाज हेतु ले जा रहे गाँव के ही एक बीमार व्यक्ति को कई घण्टे तक सड़क पर ही वाहन में बिठाये रखना पड़ा।

दरअसल बारिश के चलते यहाँ सड़क का पुस्ता ढह गया था, जिसे संबन्धित ठेकेदार के मशीन ओप्रेटर से संपर्क करने पर भी मौके पर नही पहुँचने से चाईं गाँव के जागरूक ग्रामीणों नें श्रम दान कर सड़क ठीक करने का बीडा उठा किसी तरह बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की। ग्रामीणों का कहना है की कई दिनों से चाईं गाँव की सड़क इसी तरह बाधित हो रही लेकिन PMGSY के इस रोड़ पर कार्यरत ठेकेदार और उसके कार्मिक काम के प्रति संजीदा नही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को जोशीमठ मुख्यालय तक वाहनों से आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना कर भुगतना पड़ रहा है।

Next Post

बारिश बनी मुसीबत : क्यूजा गांव के चारी तोक में भू-धंसाव, आठ परिवारों के मकान ख़तरे में, विद्यालय में ली शरण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों का जल स्तर निरन्तर उफान पर होने से आपदा प्रभावितों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। मूसलाधार बारिश से रूद्रप्रयाग – […]

You May Like