जोशीमठ : चांई गांव की पहाड़ी पर लगी आग

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के चांई कंपार्टमेंट से लगी पहाड़ियों में आज दोपहर बाद अचानक दावानल धधक गई। जिसके चलते चाई गांव के नजदीक की पहाड़ी का एक हिस्सा धू -धू कर जलने लगा। पहाड़ी के ठीक सामने स्थित नन्दा देवी नेशनल पार्क जोशीमठ के मुख्यालय में खबर मिलते ही पार्क की विशेष टीम आग पर काबू पाने मारवाड़ी चांई क्षेत्र की पहाड़ियों के लिए रवाना हो गई है। दिसंबर माह के चलते पहाड़ी पूरी तरह ड्राई हो रखी है लिहाज़ा आग भड़कने का खतरा ज्यादा है। दोपहर साढ़े तीन बजे तक वन कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए नजर आए, आग लगने के कारणों का पता अभी नही चल सका है।

Next Post

ऊखीमठ : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का आगाज

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्राथमिक विद्यालय चुन्नी मंगोली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न गांवों में अनेक प्रकार के जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को […]

You May Like