लक्ष्मण नेगी
उखीमठ : जल शक्ति मंत्रालय,जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के माध्यम से कैच द रेन कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी के तहत आज कैच द रेन कैंपेन के प्रति जन-जन को जागरूक करने के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में भी जनपद स्तरीय ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में जनपद के 13 विद्यालयों, 3 महाविद्यालयों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा,के लगभग 40 विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया।
चित्रकला एवं बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विषय जल संरक्षण की दृष्टि से भविष्य में मेरा गांव, जल संरक्षण का सर्वोत्तम तरीका और उसके विभिन्न पहलू, जल संरक्षण के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए नए विचार थे।बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टि राजकीय इंटर कॉलेज मयाली रहे,द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी निधि राजकीय इंटर कॉलेज जयंती कोठियाड़ा एवं कुमारी प्रेरणा राजकीय इंटर कॉलेज पोंठी जबकि तृतीय स्थान पर अभय राणा पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी रहे। वहीं चित्र कला प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान पर वैष्णवी राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार, द्वितीय स्थान पर खुशबू अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ, एवं तृतीय स्थान पर कुमारी आस्था
रहे, जबकि महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान भूपृय सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा
, द्वितीय स्थान संजीव कुमार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा जबकि तृतीय स्थान कुमारी सिमरन ए पी बी पी जी कालेज अगस्त्यमुनी रहे। प्रतियोगिता का आयोजन जल शक्ति केंद्र रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमीन्द्र कुमार बिष्ट ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी प्रतिभागियों द्वारा तैयार पेंटिंग्स समाज के लिए प्रेरणादाई संदेश दे रही हैं। उन्होंने आयोजक मंडल का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ विनोद कुमार एवं पीयूष शर्मा द्वारा भागीदारी निभायी गई। इस अवसर पर स्वीप के जनपदीय आयीकॉन लखपत सिंह राणा ,प्रधानाचार्य भदौरिया, डॉ दुर्गेश नौटियाल,दीपक कुमार,दीपक बुटोला, मनीष सिंह ,अनंत विजय सिंह,प्रीति नेगी, दौलती गुसाईं,जसपाल चंद्र, राजेन्द्र लाल,आदि उपस्थित रहे।