आपदा प्रभावित रिंगी गांव में कासा व जनदेश ने बांटी राहत सामग्री – रघुबीर नेगी की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

जोशीमठ : जनपद चमोली के जोशीमठ विकास खण्ड के रैणी तपोवन में प्राकृतिक आपदा हिम ग्लेशियर के कारण आपदा प्रभावित गाँव रिंगी में आज कासा (CASA) एवं जनदेश जोशीमठ के संयुक्त तत्वावधान में 103 परिवारों को आपदा राहत जिसमें खाद्य सामग्री, सोलर लालटेन,

हाइजीन किट वितरण किया गया। जन देश के सचिव लक्ष्मण नेगी ने बताया आपदा की इस घड़ी में जनदेश संगठन आपदा पीडितों की हर सम्भव सहायता करेगा हम आपदा पीडितों के इस दर्द में मिलकर सहायता करेंगे। राहत वितरण कार्यक्रम में कासा के प्रोग्राम मैनेजर सुरेश सतपथी,कुसुम घिडियाल, सुनील बी कुजूर देवेन्द्र सिंह रावत, रघुबीर चौहान, हेमा व कलावती व रिंगी के प्रधान विनोद नेगी महिला मंगल दल अध्यक्षा संगीता देवी आदि शामिल रहे।

 

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : तपोवन टनल से आज एक शव बरामद, अब तक टनल से 14 शव मिले, 136 अब भी लापता

तपोवन आपदा ब्रेकिंग तपोवन: इंटेक एडिट टर्नल से एक और शव हुआ बरामद,अब तक कुल14 बॉडी हुई बरामद टर्नल से,136अब भी लापता, संजय कुँवर तपोवन तपोवन टनल से आज एक और शव बरामद शव की पहचान सुनील बखला पुत्र प्रकाश बखला उम्र 27 वर्ष,थाना- किशको,जिला, लोहरदगा, झारखंड, के रूप में […]

You May Like