केदारघाटी सोशियल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रजत जयंती पर कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : केदारघाटी सोशियल ऑर्गेनाइजेशन गुप्तकाशी द्वारा रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी विजेता तथा उपविजेताओं को ट्रॉफी तथा नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया। कैरम विजेता एकल को इक्कीस हजार, उपविजेता को ग्यारह हजार वहीं युगल विजेता को इकत्तीस हजार और उपविजेता को पंद्रह हजार की नगद राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सूरज नेगी को चुना गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडे ने कहा कि खेल की भावना संघर्ष में है अथवा पराजय में नहीं उन्होंने कहा की समय-समय पर ऐसे ही प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती है। इस दौरान कैरम युगल में पंकज और भूपेंद्र विजेता तथा सूरज एवम अरविंद उपविजेता रहे। वहीं कैरम एकल में गिरीश विजेता तथा उपविजेता भूपेंद्र रहे। गत 25 वर्षों से संघटन द्वारा लगातार खेल भावना को बढ़ावा दिलाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं को उनके नाटक जीतू बगड़वाल के लिए सभी पात्रों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल प्रधान प्रेमसिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मदन सिंह रावत, ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मनोज पांडेय, माधव कर्नाटकी, सुरेंद्र नौटियाल ,कुलदीप असवाल, विनोद जमलोकी, वेद प्रकाश जमलोकी, रवि पांडे, मनीष नेगी, सूरज नेगी ,दिवाकर , गोपाल दत्त भट्ट ,ओम प्रकाश गोस्वामी ,सहित कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी के छात्रों ने नदी उत्सव के तहत नदी तटों पर चलाया स्वच्छता अभियान - पहाड़ रफ्तार

ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत नदी-उत्सव का आयोजन किया गया। नदी-उत्सव का यह कार्यक्रम भगवान केदारनाथ तथा मद्महेश्वर धाम से निकलने वाली नदियों मन्दाकिनी तथा मधुगंगा के मिलनस्थल त्रिवेणी में आयोजित किया गया। नदी-उत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता रैली, रन फॉर गंगा, मन्दाकिनी और […]

You May Like