छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग
सही समय में दिशा मिलने से लक्ष्य की तरफ मजबूती से आगे बढ़ा जा सकता है।
जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन व प्रयासों से जनपद के शासकीय विद्यालय की बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के बहुउद्देशीय हाल में करियर काउंसलर गौरव सचदेवा द्वारा 120 छात्राओं की करियर काउंसिलिंग की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने छात्राओं को भविष्य के लिए अभिप्रेरित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग आपको अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर सही करियर क्षेत्र का चुनाव करने में मदद करती है। सही करियर का चुनाव न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते हैं वो बन भी सकते हैं। जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसलर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि करियर काउंसलर एक छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सकारात्मक उर्जा का होना बेहद जरूरी है। सही समय में सही दिशा मिल जाए तो वह अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम रखता है। एक बार लक्ष्य तय हो जाने के बाद विद्यार्थी को उस पर काम करने की जरूरत होती है।
कैरियर टू सक्सेस, दिल्ली से आये करियर काउंसलर गौरव सचदेवा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना हैं। काउंसलर का छात्राओं के साथ काउंसिलिंग सत्र बेहद रोचक व इंटरेक्टिव रहा। उन्होंने छात्राओं को बड़े ही रुचिकर तरीके से समझाया कि किस प्रकार से वह अपनी रुचि अनुसार लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़ सकते हैं। उन्हें अपनी पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए किस परीक्षा में आवेदन करना होगा, सबकी विस्तार से जानकारी दी गई।
छात्राओं द्वारा बताया गया कि भविष्य में मेकअप आर्टिस्ट, पुलिस, सिविल सर्विसेस, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, बायो टेक्नोलाॅजी, लाइव साइंस, होम साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, फूड टेक्नोलाॅजी, डेयरी टेक्नोलाॅजी, शिक्षा आदि में भविष्य बनाना चाहती हैं जिस सम्बन्ध में उन्हें पूरी जानकारी काउंसलर द्वारा दी गई।
काउंसलर ने जोर देते हुए कहा कि अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही। इसके लिए आवश्यक है सही समय मे सही दिशा का चयन करना।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छात्राएं काउंसलिंग के माध्यम से अपना भविष्य बेहतर बना सकती हैं। इसके अलावा वे आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अपने व्यक्तित्व को भी निखार सकती हैं। इसके लिए उन्होंने छात्राओं से कैरियर काउंसलिंग का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। कहा कि यही वो समय है जब आपको अपने करियर की दिशा तय करनी होती है इसलिए कांउंसलर द्वारा बताई गयी बातों को ध्यान से सुनने के अलावा किसी तरह की शंका होने पर उनसे प्रश्न भी पूछें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला ने छात्राओं से कहा कि बेहतर भविष्य के लिए सीनियर काउंसलर द्वारा दी जा रही शिक्षा को अपने व्यावहारिक जीवन में उतारें तथा अनुशासन में रहते हुए काउंसलिंग का लाभ उठाएं। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने उपस्थित अधिकारियों व काउंसलर का धन्यवाद करते हुए छात्राओं से बिना किसी हिचकिचाहट अथवा घबराहट के काउंसलिंग का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अजय नौटियाल ने किया।