ट्रैप कैमरों में कैद हुआ हिम तेंदुओं का जोड़ा, वन विभाग उत्साहित

Team PahadRaftar

ट्रैप कैमरों में कैद हुआ हिम तेंदुओं का जोड़ा

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में लगाए गए ट्रैप कैमरों में स्नो लेपर्ड का जोड़ा दिखा है। चमोली जिले के इस क्षेत्र में स्नो लेपर्ड की सक्रियता से वन विभाग भी उत्साहित है।
नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा जोशीमठ रेंज में अलग-अलग जगहों पर नौ ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से एक कैमरे में हिम तेंदुए के जोड़े की तस्वीर कैद हुई है। यह तस्वीर इस साल दो फरवरी की बताई जा रही है। हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद उसके इस क्षेत्र में होने की संभावनाओं को लेकर वन्यजीव प्रेमी व वन विभाग उत्साहित है। तकरीबन तीन हजार से पांच हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिम तेंदुए के पाए जाने की संभावना रहती है। इस बार पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है। इसलिए हिम तेंदुओं के यहां होने के अनुमान भी है। वन विभाग अब इसे लेकर आगे की खोज पर फोकस कर रहा है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा का कहना है कि अनेक क्षेत्रों में लगाए गए ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ ही अन्य जीव जंतुओं जैसे हिमालयन थार, भरल, लाल लोमड़ी की तस्वीर भी कैद हुई है। शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पार्क वन्य जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा हैं। वन्य जीवों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने अनेक टीमें बनाई है। जो नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में पहुंचती है। भारी बर्फबारी के बाद भी लगातार वन विभाग का गश्ती दल राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में गश्त कर रहा है। शर्मा के मुताबिक फूलों की घाटी, नीति घाटी, हनुमान चट्टी, उर्गम, लाता खर्क आदि जगहों पर समय-समय पर वन विभाग गश्त करता है। ताकि वन्य जीव जंतुओं की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। गौरतलब है कि एक साल पहले केदारघाटी में हिम तेंदुए के फुटप्रिंट वन विभाग को मिले थे।

Next Post

गोला फेंक में राजकीय पॉलिटेक्निक गोचर के छात्र सार्थक व छात्रा प्रिया रावत रहे प्रथम

केएस असवाल  गौचर राजकीय पॉलिटेक्निक के गढ़वाल जोन की जोनल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 2021 – 2022 ” उमंग ” का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में गढ़वाल जोन की 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर हुई बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय पालिटेक्निक गौचर […]

You May Like