उपचुनाव : पत्रकार नवल खाली ने अपना जन संपर्क अभियान किया तेज, मिल रहा अपार समर्थन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार नवल खाली ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने पोखरी के साथ दशोली ब्लाक के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं।

बदरीनाथ विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी के भाजपा में जाने से रिक्त हुई बदरीनाथ विधानसभा पर हो रहे उप चुनाव में पत्रकार नवल खाली ने भी ताल ठोकी है। इस चुनाव में उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर पोखरी और दशोली के दूरस्थ गांव निजमुला घाटी के गाड़ी गांव, ब्यारा, सैंजी, निजमुला, पठेला, सिरमुला, तोली बिरमता, दुर्मी और पगना गांव में लोगों के बीच संवाद कर सुनी जनसमस्याएं। इस चुनाव अभियान में उन्हें माता – बहिनों और युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव में बदलाव का मन बना चुकी है और युवा चेहरे को मौका देगी। जिस तरह से विभिन्न गांवों में खाली को जन समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा व कांग्रेस के माथे पर भी चिंता बढ़ गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्णप्रयाग : डॉ शिवानंद नोटियाल को पुष्प अर्पित कर किया याद

दिनेश जोशी कर्णप्रयाग : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व विधायक शिक्षा मंत्री शिवानंद नौटियाल के जन्म दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम. एस. कंडारी ने बताया कि डा. नौटियाल ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में […]

You May Like