बीआरओ द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर कीर्ति चक्र से सम्मानित मेजर प्रीतम सिंह कुंवर को आज किया जाएगा सम्मानित।
सीमांत जनपद चमोली के दशोली ब्लाक के मठ गांव निवासी मेजर प्रीतम सिंह कुंवर को अदम्य साहस और वीरता के लिए 2018 में राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। शांतिकाल के लिए दिए जाने वाला यह देश का तीसरा सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। 26 मई 2017 को जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के रामपुर सब सेक्टर के उड़ी में पार्क से सटे एलओसी मैं पाकिस्तान के आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया था जैसे ही भारतीय सेना को एलओसी पर आतंकियों की गतिविधियों का पता लगा तो मेजर प्रीतम सिंह कुंवर के नेतृत्व में 17 सदस्य टीम ने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा।
लेकिन आतंकवादियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। तड़के सुबह 4:00 बजे से शुरू हुई यह मुठभेड़ दोपहर 11:00 बजे तक चली। इस मुठभेड़ में सभी 7 आतंकवादियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया था। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का नेतृत्व कर रहे मेजर प्रीतम सिंह कुंवर ने अद्भुत रण कौशल और वीरता का परिचय दिया था। मेजर प्रीतम सिंह कुंवर के पिताजी नरेंद्र सिंह कुंवर भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि मां रुकमणी देवी ग्रहणी हैं। बीआरओ 75 आरसीसी द्वारा अ 75 स्वतंत्रता दिवस पर आज पीपलकोटी नवोदय विद्यालय में एक भव्य समारोह में मेजर प्रीतम सिंह कुंवर को सम्मानित किया जाएगा। जिससे उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।