बीआरओ ने नीति – माणा बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने का काम किया शुरू – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मलारी : बीआरओ का नीति माणा बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने का काम किया शुरू

संजय कुंवर मलारी जोशीमठ

उच्च हिमालई क्षत्र में हाल ही की बर्फबारी के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने एकबार फिर से नीति माणा बॉर्डर रोड़ तक हाईवे पर पड़े ग्लेशियर से पटी सड़क को वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर स्नो कटर मशीनों से खोलने पर जुटा हुआ है।

 

हालांकि BRO इन दोनों बॉर्डर रोड पर हाईवे डबल लाईन करने का कार्य भी कर रहा है, लेकिन BRO की पहली प्राथमिकता हाईवे पर गिरी बर्फ के बोल्डर को साफ कर बदरीनाथ धाम की यात्रा से पूर्व देश के पहले सरहदी पर्यटन गांव माणा तक सड़क सुचारू करने की है। लिहाजा बीआरओ की टीम दोनों सामरिक दृष्टि के महत्तवपूर्ण बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने में जुटी हुई है।

Next Post

99 करोड़ की लागत से कुण्ड - गुप्तकाशी हाईवे का निर्माण कार्य शुरू, विधायक ने किया उद्घाटन - पहाड़ रफ्तार

लक्ष्मण नेगी गुप्तकाशी / ऊखीमठ रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर 99 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से कुण्ड – गुप्तकाशी मोटर मार्ग का सुधारीकरण का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में केदारनाथ घाटी के विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ताओं, […]

You May Like