
तमक : BRO ने खोली नीति बोर्डर रोड, 2 दिनों बाद सीमांत में वाहनों की आवाजाही शुरू
जोशीमठ प्रखण्ड की सीमान्त ऋतु प्रवासी नीती बोर्डर के तमक मरखुडा क्षेत्र में बीआरओ के द्वारा जान जोखिम में डालकर बोर्डर रोड़ खोल दिया गया है।
2 दिन बाद अब वाहनों की आवाजाही हुई सुचारु। अभी भी बोल्डर गिरने का खतरा बरकरार है। संचार सेवा अभी भी बाधित है।