बदरीनाथ धाम और माणा बॉर्डर हाईवे पर जमी बर्फ को हटाने में जुटा बीआरओ – संजय कुँवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बद्रीनाथ से बड़ी खबर
संजय कुँवर बदरीनाथ
भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर स्थित देश के अंतिम सरहदी गाँव माणा सहित माणा पास जैसे अति सामरिक संवेदनशील माणा बॉर्डर रोड से भारी बर्फ के बोल्डरों को हटाने का जिम्मा BRO संगठन बखूबी निभा रहा है। इन दिनों बदरीनाथ माणा बॉर्डर रोड पर बीआरओ की आधा दर्जन मशीनें और मैन पावर इंजीनियरों की टीम सड़कों पर पसरी टनों बर्फ और बर्फ के टीलों को हटा कर सड़क मार्ग दुरस्त करने पर जुटीं हुई है।

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं की माणा बॉर्डर रोड पर कितनी बर्फ सड़क को अपने आगोश में लिए है और BRO की मशीनें कैसे बर्फ को चीर रास्ता साफ कर रही है।बता दें की हनुमान चट्टी से आगे माणा बॉर्डर तक सड़कों पर बड़े बड़े बर्फ के बोल्डर पसरे हुए हैं जिन्हे हिमस्खलंन के खतरों के बीच बीआरओ के जाबांज इंजीनियरों और मजदूरों की टीमें दिन रात की मेहनत से जेसीबी मशीनों और बोल्डोजरों की मदद से सड़क को आवाजाही के लिए खोलने में जुटीं हैं। ताकि देश के सबसे ऊचे मोटरेबल पास माणा पास (18,478m)सरहद तक सैनिकों को रसद आपूर्ति सहित आवाजाही करने में कोई दिक्कत न हो।

Next Post

सहकारिता में भ्रष्टाचार पर यूकेडी मुखर, सचिव को सौंपा ज्ञापन

सहकारिता में भ्रष्टाचार पर यूकेडी मुखर, सचिव को सौंपा ज्ञापन  उत्तराखंड क्रांति दल सहकारी बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तीखे तेवर अपना लिए हैं।  उत्तराखंड क्रांति दल ने आज सहकारिता सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए सहकारिता निबंधक के खिलाफ जांच बिठाने की मांग की है। उत्तराखंड क्रांति दल के […]

You May Like