
सोमवार को भारी बारिश के चलते जोशीमठ नगर में औली नाले का उफान थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते नगर क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी है। नगर पालिका परिषद जोशीमठ एवं बी0आर0ओ0 की टीम द्वारा गांधीनगर कमद नाले को खोला गया। जिससे नाले का पानी अनियंत्रित होकर कमद गाँव में न घुसे।