गौचर : बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक खाई में जा गिरा, चालक व परिचालक घायल

Team PahadRaftar

केएस असवाल

चमोली : बदरीनाथ हाईवे गौचर के पास भारवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें चालक व परिचालक घायल हो गए हैं। पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से दोनों घायलों को गौचर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार आज सुबह गौचर चौकी में समय 03.15 बजे सूचना मिली कि एक ट्रक डॉट पुलिया गौचर के पास अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिरा। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौचर पुलिस व एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर एक घायल व्यक्ति जिसे तुरंत सकुशल बाहर निकाल कर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल गौचर भेजा गया। तथा चालक उक्त ट्रक में ही फंसा हुआ था, जिसे क्रेन तथा अन्य एसडीआरएफ के उपकरणों की मदद से ट्रक से लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए गौचर चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। चालक ने बताया कि ट्रक ऋषिकेश से माल लोड कर पीपलकोटी हेतु जा रहे थे,रात का समय होने के कारण नींद की झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है ।

नाम पता घायल व्यक्ति

1-चंद्र मोहन चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियाल सेन थाना चमोली उम्र 30 वर्ष
2-सुनील राणा पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष

रेस्क्यू टीम

उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर
Asi प्रदीप राणा
हेड कांस्टेबल दीवान सिंह
कांस्टेबल सुशील
कांस्टेबल कमलेश सजवान
एसडीआरएफ टीम गौचर

Next Post

बदरीनाथ : मास्टर प्लान कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से पूरा किया जाए

संजय कुंवर  बदरीनाथ : पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भास्कर खुल्बे एवं पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि मास्टर प्लान के कार्यों को मिशन मोड़ में तेजी […]

You May Like