ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ हाईवे लंगसी गुलाबकोटी के पास मलवा आने से बाधित, आवाजाही हुई बंद

Team PahadRaftar

चमोली जिले में हो रही भारी बारिश से हर तरफ पानी-पानी बना हुआ है। वहीं भारी बारिश से लंगसी गुलाबकोटी के पास गदेरे से मलवा आने से नेशनल हाईवे बाधित हुआ है। चमोली जिले में कल रात्रि से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे लंगसी गुलापकोटी के पास गदेरे से हाईवे में मलवा आने से बंद हो गया है। जिससे आवाजाही हुई बाधित। हाईवे खोलने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिसे हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबी कतार हाईवे खुलने के इंतजार में हैं।

Next Post

मखमली बुग्यालों से आच्छादित बूढ़ा - मद्महेश्वर धाम में स्वर्ग सा अनुभूति - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम के शीर्ष पर विराजमान का भू-भाग बूढा़ मदमहेश्वर नाम से जाना जाता है। बूढा मदमहेश्वर के तीन ओर का भू-भाग मखमली बुग्यालों तथा एक ओर का भू-भाग भोजपत्रों से आच्छादित है। बूढा़ मदमहेश्वर धाम में ऐडी़, […]

You May Like