
चमोली जिले में हो रही भारी बारिश से हर तरफ पानी-पानी बना हुआ है। वहीं भारी बारिश से लंगसी गुलाबकोटी के पास गदेरे से मलवा आने से नेशनल हाईवे बाधित हुआ है। चमोली जिले में कल रात्रि से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे लंगसी गुलापकोटी के पास गदेरे से हाईवे में मलवा आने से बंद हो गया है। जिससे आवाजाही हुई बाधित। हाईवे खोलने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिसे हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबी कतार हाईवे खुलने के इंतजार में हैं।