लक्ष्मण नेगी
ब्रेकिंग न्यूज़ : केदारनाथ गौरीकुंड में बीती रात को भारी बारिश होने के बाद भूस्खलन होने से कुछ मकाने व दुकानें इसकी चपेटे में आ गए हैं। जिससे 12 से अधिक लोगों के हताहत होने की सूचना है। पुलिस व एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू एवं बचाव कार्य जारी है।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात 11.43 पर गौरीकुंड स्टेशन के डाट पुलिया के समीप एक भूस्खलन हुआ है, जिसमें तकरीबन तीन दुकानें जो सड़क के किनारे बनी थी सभी नदी में समा गई जिसमें 10 से 12 लोगों की दबे की होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें नेपाली मूल के नागरिक भी सामिल हैं।
बता दें प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड, एनडीआरफ, एसडीआरएफ मौके पर है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ लोगों के होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई थी। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश सोने की बात कही।
गौरीकुंड में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लगातार हो रही बारिश के बीच रात तकरीबन 11.43 पर गरज के तीव्र बारिश हुई जिसके बाद अचानक से डाट पुलिया के ऊपर पहाड़ी भरभराकर गिर पड़ी। जिसमें तीन दुकानें दब गई हैं।