चमोली के विकास के लिए मंथन शिविर आयोजित, प्रबुद्धजनों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

Team PahadRaftar

चमोली

जिले के विकास का खाका तैयार करने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंथन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनपद के आर्थिक विकास, स्वरोजगार, पलायन रोकथाम, पर्यटन, शिक्षा, कृषि, बागवानी आदि विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंथन शिविर को जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल बताते हुए प्रबुद्धजनों ने इसकी सराहना भी की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के उद्देश्य से मंथन शिविर के माध्यम से सुझाव लिए जा रहे हैं। ताकि स्थानीय समस्याओं एवं उनके समाधान के हिसाब से विकास योजनाएं बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार संवाद जारी रहेगा। कोई भी अच्छा सुझाव हो तो जरूरी बताएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मंथन शिविर में आज जो भी अच्छे सुझाव रखे गए हैं, उन पर गंभीरता से विचार करते हुए उनका क्रियान्वयन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने बदरी केदार के अलावा अन्य सिद्वपीठों व प्रयागों को भी धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़ने, पर्यटन स्थलों एवं ट्रैकिंग मार्गों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास, सूक्ष्म, लघु उद्यमों की स्थापना, स्थानीय उत्पादों को बढ़ाव देने, सीमांत एवं पर्वतीय जिले के अनुरूप योजनाएं तैयार करने, जंगली जानवरों की समस्या आदि विषयों पर अपने विचार रखते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस दौरान कृषि, बागवानी के अलावा एनिमल हसबेंडरी, डेयरी विकास आदि विषयों पर भी मंथन हुआ।

मंथन शिविर में गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद पुरोहित, नंदन सिंह बिष्ट, अतुल शाह, लक्ष्मण सिंह नेगी, मोहन सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह नेगी, धनसिंह नेगी आदि सहित डीएफओे इन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाया कृमि नाशक दवा

गोपेश्वर : राष्ट्रीय कृमि दिवस पर चमोली जिले में बच्चों को खिलाया गया कृमि नाशक दवा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपेश्वर में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जनपद चमोली में […]

You May Like