चमोली : बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे हैं अनिवार्य मतदान की अपील

Team PahadRaftar

बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे हैं अनिवार्य मतदान की अपील

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत सोमवार को चमोली में घर-घर संपर्क अभियान चलाते हुए बीएलओ ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का रंत-रैबार पोस्टकार्ड मतदाताओं को वितरित कर मतदान के लिये प्रेरित किया।

अभियान के तहत सोमवार को बदरीनाथ विधानसभा के हेलंग, रानौं, बैनाकुली, सुभांई, कौंज, पोथनी, बमोथ, देवीखेत, देवर, सरमोला, सेमी जबकि कर्णप्रयाग विधनसभा के बौंला, घंडियाल, गोगना, सैनू, झिरकोटी, दियारकोट तथा थराली विधानसभा के भगोती, कंडवालगांव, पैनगढ़, सुनाऊं, थराली, देवाल, वांण, कुलिंग, मानमती आदि बूथों पर बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को जिलाधिकारी का रंत-रैबार पोस्टकॉर्ड देकर अनिवार्य मतदान के लिये प्रेरित किया। साथ ही बीएलओ की ओर से बाहरी क्षेत्रोें में निवास कर रहे मतदाताओं से फोन कर मतदान की अपील की जा रही है।

Next Post

चमोली : जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां संपन्न, 17 अप्रैल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

चमोली में लोकसभा चुनाव की तैयारियां संपन्न, 17 अप्रैल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को निर्वाचन कार्यों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, कम्युनिकेशन […]

You May Like