खंड विकास कार्यालय बनेगा तीन मंजिला, शासन से 2.70 करोड़ स्वीकृत – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। आने वाले दिनों में यदि सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो 69 ग्राम पंचायतों वाले खंड विकास कार्यालय का नया भवन तीन मंजिला बनाया जाएगा। भवन निर्माण को शासन से 2.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 1.35 करोड़ रुपये पहली किश्त जारी कर दी गयी है। सात जुलाई को निविदा प्रक्रिया पूरी होने के साथ भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं ब्लॉक को आगामी तीन वर्ष में नवीन भवन मिल पाएगा। तीन मंजिला भवन के पहले तल में एडीओ समाज कल्याण, मनरेगा, एनएआरएलएम और ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय होंगे। जबकि दूसरे तल में सभागार, क्षेत्र प्रमुख, खंड विकास अधिकारी व लेखाकार के कार्यालय के साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग और पुरूष व महिला शौचालय निर्मित किये जाएंगे। जबकि तीसरी मंजिल में सहायक खंड विकास अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के साथ रिकार्ड कक्ष बनेगा।

बता दें कि 60 के दशक में अस्तित्व में आये 69 ग्राम पंचायतों वाले विकासखण्ड का भवन कई वर्षों से जीर्ण – शीर्ष हो गया था जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा टपकती छत के नीचे विकासखण्ड स्तरीय कार्यों का सम्पादन करना पड़ रहा था। विकासखण्ड स्तर तथा कई बार क्षेत्र पंचायत की बैठकों में नव निर्मित भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया मगर भवन निर्माण के लिए शासन से बजट आवंटित न होने के कारण विकासखण्ड मुख्यालय में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों व 69 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों को निराशा ही हाथ लगी। विगत वर्ष केदारनाथ विधायक मनोज रावत के प्रयासों से लगभग 4:85 लाख रुपये की विधायक निधि से जीर्ण – शीर्ण भवन की मरोम्मत की गयी जिसमें खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी व स्थानीय जेई कर्मवीर कुंवर का अहम योगदान रहा। नये भवन निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिलते ही विकासखण्ड मुख्यालय में तैनात अधिकारियों ,कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों में भारी उत्साह बना हुआ है।

 

 

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मैठाणी ने बताया नए भवन के निर्माण होने से विभागीय कामकाज में आसानी होगी, साथ ही अभिलेखों की सुरक्षा बेहतर हो पाएगी। उन्होंने बताया कि पुराने भवन को यथावत रखा जायेगा तथा नये भवन का निर्माण खण्ड विकास अधिकारी आवास के निकट किया जायेगा! कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल का कहना कि विकासखण्ड मुख्यालय में नये भवन के निर्माण में विकास कार्यों के सम्पादन में सहूलियत होगी तथा विकासखण्ड मुख्यालय नये स्वरूप में दिखेगा। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत का कहना है कि पुराना भवन काफी जीर्ण – शीर्ण हो गया था तथा केदारनाथ विधायक मनोज रावत के प्रयासों तथा खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी के सहयोग से पुराने भवन को नये स्वरूप देने की सराहनीय पहल की गई। प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण का कहना है कि विकासखण्ड के सभागार की क्षमता कम होने के कारण क्षेत्र पंचायत की बैठकों के सम्पादन में काफी परेशानियां होती थी तथा भविष्य में ब्लॉक सभागार की भी क्षमता बढ़ती है तो क्षेत्र पंचायत की बैठकों सहित अन्य कार्यशालाओं के सम्पादन में आसानी होगी।

Next Post

शानदार पहल : फिल्म मंगतू मांगे भू कानून - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! शानदार पहल : पलायन, रोजगार, और मनोरंजन के बाद टीम मंगतू की भू कानून लाने की इस मांग के लाखों उत्तराखंडी हो रहे हैं दीवाने, आप भी देखिए ये सराहनीय पहल वैसे तो उत्तराखंड में हर वर्ष कई नए गाने और कई नई फिल्में आती हैं लेकिन एक टीम […]

You May Like