बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन हेतु उखीमठ पहुंचे, कुछ समय बाद केदार उत्सव डोली होगी रवाना – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार श्री ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन हेतु उखीमठ पहुंचे,
कुछ देर में श्री केदारनाथ प्रस्थान करेगी श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज प्रात: दर्शन किये उनके साथ डिमरी रविग्राम पाखी मूल पंचायत के कोषाध्यक्ष सुभाष डिमरी भी मंदिर दर्शन को पहुंचे उसके बाद वह पंचगाई हक हकूकधारियों से मिले।
आज कुछ देर में पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम को रवाना होगी।
आज प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि पंचमुखी डोली के प्रस्थान के बाद भगवान तुंगनाथ जी में आयोजित मक्कूमठ महायज्ञ पूर्णाहुति में शामिल होंगे।
इस अवसर पर पंचगाई हकहकूक धारी संदीप पुष्पवान, खुसाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुष्पवान, दलवीर सिंह रावत,अक्षय पुष्पवान, अनूप तिवारी, डा. हरीश गौड़, पुष्कर रावत, नवीन मैठाणी मौजूद रहे।

Next Post

भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली बाबा के जयकारों के साथ धाम को रवाना, भक्तों में भारी उत्साह - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : द्वादश ज्योत्रिलिंगो में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से कैलाश के लिए रवाना हो गयी है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर विद्धान आचार्यों […]

You May Like