संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ में भारी बर्फबारी के बीच श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय तीर्थयात्रियों के बीच मंदिर में रहे मौजूद। श्रद्धालुओं से की बातचीत। तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और अतिरिक्त अलाव व्यवस्था के लिए मंदिर समिति अधिकारियों तथा प्रशासन को दिए निर्देश ।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय धाम में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं। बदरीनाथ धाम में पांच दिन से लगातार बारिश हो रही है और आज बुधवार को भारी बर्फबारी भी हुई है। लेकिन तीर्थयात्रियों का श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने का सिलसिला जारी है। धाम में आज दोपहर तक बारिश हुई तथा दोपहर बाद में एकाएक बर्फवारी शुरू हो गयी। जिससे धाम में सर्दी बढ़ गयी है। इसी संदर्भ में तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति अधिकारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों की मंदिर में सुगम दर्शन, स्वास्थ्य, आवास, संचार आवागमन आदि में कोई परेशानी न इस संदर्भ में त्वरित कार्य किया जाय।
अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में मंदिर समिति द्वारा दो स्थानों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु अलाव जलाए जा रहे हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को निर्देश दिये कि यथा शीघ्र बदरीनाथ धाम में अधिक स्थानों पर अलाव की सुविधा उपलब्ध करा दिया जाए। बर्फबारी के बीच बीकेटीसी अध्यक्ष श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए मंदिर के सभा मंडप से यात्री दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।वहीं बर्फवारी की परवाह किए बगैर तीर्थयात्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन करते रहे। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की तथा तीर्थयात्रा के दौरान हो रही दिक्कतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की यात्रियों से अनुरोध किया कि धामों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत दिनों केदारनाथ के प्रतिकूल मौसम को देखते हुए मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह को केदारनाथ में कैंप करने के आदेश जारी किये हैं। वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय केदारनाथ धाम से कपाट खुलने के दिन से स्वयं श्री बदरीनाथ धाम में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे हैं।अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा बर्फवारी से यात्रा प्रभावित हुई है लेकिन प्रतिकूल मौसम के बावजूद तीर्थयात्री पिछले दिन बड़ी संख्या में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ पहुंचे हैं।इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि भी मौजूद रहे।