भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल : राजेंद्र भंडारी

Team PahadRaftar

पोखरी। आगामी 2022 के विधान सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी का बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र के तमाम गांवो मे भ्रमण व बैंठको का दौर जारी है।गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नखोलियाना गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना , ग्रामीणों से रुबरु होते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर बिल चल रही है। भाजपा ने केवल जनता को ठगा है,उन्होंने कहा है कि मंहगाई आसमान छू रही है, आम आदमी का जीना मुश्किल बना हुआ है, कहा कि महंगाई , बेरोजगारी भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है विकास का पहिया एकदम जाम हो गया है ,पढ़ा लिखा नौजवान घर में बेरोजगार बैठ कर अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है , उत्तराखंड में तो भाजपा विकास के नाम पर केवल मुख्यमंत्री बदल रही है , कांग्रेस ने साढ़े चार साल पहले जो विकास योजनाये शुरू की थी ,भाजपा ने उन्हें एक प्रतिशत भी आगे नहीं बढ़ाया ,जिसका जवाब जनता इन्हें 2022 के विधान सभा सचुनावों में सत्ता से बेदखल करके देगी ,जनता इनके छलावे में आने वाली नहीं है ,इससे पूर्व नखोलियाना गांव में पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ,इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी मधुसूदन चौधरी नगर अध्यक्ष सन्तोष चौधरी बीरेंद्र भण्डारी जगदीश भट्ट भगतराम कोठियाल किशोरी लाल सारदल नखोलिया हरीश नखोलिया मुकेश नखोलिया शिवराज नखोलिया राजेन्द्र नखोलिया भुपेंद्र गुड्डी देवी गोदामबरी देवी शुषमा देवी मंजू देवी सहित तमाम ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता नमौजूद थे ।

Next Post

भारी बारिश व भूस्खलन से सिमली - शलेश्वर मोटर मार्ग चार दिनों से अवरुद्ध - पहाड़ रफ्तार

सिमली चार दिनो से लगातार हो रहि मूसलाधार बारिश से सिमली क्षेत्र के अधिकांश मोटर मार्ग भूस्खलन की जद मे आने से अवरुद्ध हो गये है । सिमली शलैश्वर मोटर मार्ग सैनू से चमोला तक कई स्थानो पर भूस्खलन के कारण भारी मलवा आने और पुश्तो के ढहने से पिछले […]

You May Like