जोशीमठ : सीमांत में बढ़ती ठंड और सर्दी का सितम, पालिका ने की अलाव की व्यवस्था : पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सीमांत में बढ़ती ठंड और सर्दी का सितम जारी, नगर पालिका ने की अलाव की व्यवस्था।

सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। बिना बर्फ के सूनी सूनी सी लग रही चमोली जिले की ऊंची पहाड़ियों से जबरदस्त कोरी ठंड और सर्द हवाओं से सुबह और शाम सूर्यास्त के बाद जबरदस्त ठंड और सर्दी का सितम शुरू हो रहा है। सीमांत जोशीमठ नगर में भी कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है, ऐसे में जोशीमठ मुख्य बाजार के विभिन्न तिराहों चौराहों पर राहगीरों और पर्यटकों को ठंड और ठिठुरन से बचाने के लिए नगर पालिका जोशीमठ द्वारा शाम सुबह अलाव जलाया जा रहा है,ताकि बाजार आने जाने वाले लोगों को सर्दी से थोड़ा बहुत राहत मिल सके।

Next Post

सैकोट गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - अनुराग थपलियाल

चमोली : रोटरी क्लब द्वारा सैकोट गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया गया। रविवार को रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सैकोट नंदप्रयाग चमोली में किया गया। जिसमें […]

You May Like