भाजपाइयों ने पाकिस्तान विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अमर्यादित बयान के खिलाफ जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला संगठन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री के खिलाफ बयान देकर बिलावल भुट्टो ने सार्वजनिक जीवन एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को लांघ दिया है। जो कि बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है । पाकिस्तान को इस पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी हैसियत में रहना चाहिए, जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई उससे बौखला कर बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ न्यूयॉर्क में मीडिया के सामने अभद्र टिप्पणी की। जिसका पूरा देश विरोध करता है। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में खाने के लाले हैं और आतंकवाद का अड्डा बन चुका है, उस देश का विदेश मंत्री भारत देश के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पर टिप्पणी कर रहा है, जो हास्यस्पद है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की इस टिप्पणी का हम पुरजोर विरोध करते हैं और उनकी हैसियत नही की भारत के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करें। पाकिस्तान को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कपरवान, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी पूर्व जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, अजय सेमवाल, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास विकास डिमरी, जिला कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धि बल्लभ थपलियाल सहित दरम्यान जख्वाल ,मोहन बिष्ट ,हरि सिंह बिष्ट ,विशाल बिष्ट, दिनेश बिष्ट, राजेंद्र लाल, भूपेंद्र बिष्ट ,रितेश पांडे ,राहुल मिंगवाल ,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत में बढ़ती ठंड और सर्दी का सितम, पालिका ने की अलाव की व्यवस्था : पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ : सीमांत में बढ़ती ठंड और सर्दी का सितम जारी, नगर पालिका ने की अलाव की व्यवस्था। सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। बिना बर्फ के सूनी सूनी सी लग रही चमोली जिले की ऊंची पहाड़ियों से जबरदस्त कोरी ठंड और सर्द […]

You May Like