पीएम मोदी के काशी का दिव्य व भव्य सौंदर्य का लोकार्पण करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव मन्दिरों में की पूजा-अर्चना – लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में दिव्य व भव्य स्वरूप काशी विश्वनाथ धाम सौंदर्य करण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का लोकार्पण किए जाने पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी 11 मंडलों के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर पड़ने वाले शिव मंदिरों में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा श्रद्धालुओं के द्वारा शिव मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर भजन कीर्तन किए गए । तथा माननीय प्रधानमंत्री के दिव्य एवं भव्य काशी कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन लगाकर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालु गणों तथा क्षेत्रीय लोगों ने लाइव प्रसारण देखा ।कार्यक्रम को भव्य एवं सफल तथा व्यवस्थित ढंग से बनाने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियो को जिला व मंडलों में संयोजक व सहसंयोजक के रूप में एवं मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई।

जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने रुद्रप्रयाग नगर मंडल के शिव मंदिर पुण्ड़ेश्वर महादेव मंदिर में कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री विक्रम सिंह कंडारी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह ,रुद्रप्रयाग नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ,भाजपा के वरिष्ठ दरमियान सिंह जख्वाल ,ओमप्रकाश बहुगुणा ,अजय सेमवाल ,पंकज कपरवान आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा श्रद्धालुओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प के कारण आज काशी अपना विराट वैभव पुनः प्राप्त कर रही है यह काशी का उत्कर्ष भारतवर्ष का उत्कर्ष है।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, कार्यक्रम के सह संयोजक व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल , पूर्व विधायक शैला रानी रावत, आशा नौटियाल , भाजपा के वरिष्ठ वाचस्पति सेमवाल , विजय कपरवान , डॉ आशुतोष किमोठी , शकुंतला जगवाण , चंडी प्रसाद भट्ट ,दिनेश बगवाड़ी, महावीर पवार देव् प्रकाश सेमवाल आदि सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों के शिव मंदिरों में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम सभी मंडलों में सफल एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न किये गए।

Next Post

शिक्षक सत्येंद्र भंडारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान - केएस असवाल गौचर

सत्येंद्र भंडारी को शिक्षा और पर्यावरण के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार हिमालयन एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा 17 दिसंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रदेश के 5 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। रुद्रप्रयाग […]

You May Like