
समीर ओरन बीजेपी के एस टी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा ( झारखंड) भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुँचे धाम। जहाँ बदरीनाथ बीजेपी के युवामोर्चा अध्यक्ष मनदीप भंडारी ने किया समीर ओरेन का स्वागत। उनके साथ राकेश भाष्कर,राजकिशोर सिंह, कुलदीप जैसवाल आदि भी रहे मौजूद।