भाजपा मंत्री पर निशाना, दो टूक बोले हरीश रावत ‘उत्तराखंड के नारीत्व का स्पष्ट अपमान है, मैं इसकी निंदा करता हूँ

Team PahadRaftar

भाजपा मंत्री पर निशाना, दो टूक बोले हरीश रावत ‘उत्तराखंड के नारीत्व का स्पष्ट अपमान है, मैं इसकी निंदा करता हूँ

दीपक बेंजवाल

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अंकिता हत्याकांड पर लगातार मुखर हैं और विधानसभा सत्र में संसदीय कार्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर सवाल दागते हुऐ दो टूक कहते हैं – “वाह भई संसदीय कार्य मंत्री जी, अभी अंकिता हत्याकांड के मामले में चार्जशीट भी अदालत में सम्मिट नहीं हुई, आपने विधानसभा में कह दिया कि उस रिजॉर्ट में जहां अंकिता काम करती थी, एक कक्ष को ही वीआईपी कक्ष कहा जाता था। मेरी समझ में नहीं आता है कि सरकार इस निष्कर्ष पर किन तथ्यों के आधार पर पहुंची है। जबकि अंकिता ने अपने मित्र को भेजे हुए संदेश में साफ कहा है कि एक VIP आने वाला है और उसके लिए स्कॉट करने के लिए मुझ पर दबाव डाला जा रहा है। जहां तक मेरी जानकारी है, उस वीआईपी को लेकर SIT को कुछ तथ्य अंकिता के दोस्त ने बताये भी हैं, कुछ और स्रोतों से उन तथ्यों की जानकारी मिली है। क्या सरकार ने यह तय कर लिया है कि SIT की अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही VIP प्रकरण को समाप्त मान लिया जाए? यह स्पष्ट तौर पर सरकार की तरफ से SIT की जांच को प्रभावित करने वाला बयान है और यह विधानसभा व उत्तराखंड और उत्तराखंड के नारीत्व का स्पष्ट अपमान है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

Next Post

महिलाओं को आजीविका वृद्धि व लिंग आधारित हिंसा को लेकर किया जागरूक - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आजीविका वृद्धि व लिंग आधारित हिंसा के विषय पर दी गई जानकारी। बमोथ ग्राम सभा में बने 25 महिला समूह, जसोदा देवी बनी अध्यक्षा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम सभा बमोथ में सीआरपी की हुई बैठक […]

You May Like