चमोली : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत गोपेश्वर में निकली बाइक जागरूकता रैली

Team PahadRaftar

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत गोपेश्वर में निकली बाइक जागरूकता रैली, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस और होमगार्ड की महिला जवानों की रैली को किया रवाना 

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित बाइक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस और होमगार्ड की महिला जवानों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली के माध्यम से आम जनता को बेटी के संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर जागरुक किया गया। रैली जिलाधिकारी कार्यालय से गोपेश्वर मुख्य बाजार तक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में जागरुकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिसके तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों के संरक्षण को लेकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। साथ जनपद में बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर भी एनीमिया की जांच, स्कूलों में बालिकाओं के लिये पाठ्य सामग्री वितरण के साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जहां बेटियों के संरक्षण को लेकर लोगों में संवेदनशीलता बढ़ी है। वहीं जनपद में लिंगानुपात में भी सुधार आ रहा है।

जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 22 जनवरी से 8 मार्च तक जागरूकता अभियान संचालित किए जाएंगे। जिसके तहत जागरूकता रैलियों, शपथ कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आमजन बेटियों के संरक्षण के लिए जागरूक करने के साथ ही बालिका सुरक्षा के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट और विभाग की ओर से बेटियों के लिए संचालित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कहा कि कार्यक्रम के समापन पर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, सीडीपीओ मुकेश कुमार, मीना तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

अच्छी खबर : अब चमोली में भारत-तिब्बत सीमा इनर लाइन परमिट का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे पर्यटक

चमोली में भारत-तिब्बत सीमा इनर लाइन परमिट का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे पर्यटक,जिला प्रशासन ने इनर लाइन परमिट के आवेदन के लिए तैयार की वेबसाइट चमोली : चमोली जनपद की भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में भ्रमण के आवेदन की प्रक्रिया अब सरल हो जाएगी। जिला प्रशासन की पहल पर इनर लाइन […]

You May Like