चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला प्रत्येक राउंड में आगे बढ़ रहे हैं। तीसरे राउंड में 1100 से आगे रहे। जबकि चौथे राउंड में भी आगे बने हुए हैं।
संजय कुंवर, चमोली/जोशीमठ बिग ब्रेकिंग चमोली बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव में 11 राउंड की मत गणना पूरी कांग्रेस के लखपत बुटोला अपने चिर प्रतिद्वंदी बीजेपी के राजेंद्र सिंह भंडारी से 3407+ 465 और करीब वोट से आगे चल रहे है। जोशीमठ ब्लॉक से बढ़त मिलने पर जोशीमठ कांग्रेस पार्टी […]