बड़ी खबर : बदरीनाथ माणा गांव में हिमस्खलन होने से 57 मजदूरों के दबने की खबर, रेस्क्यू टीम रवाना

Team PahadRaftar

जोशीमठ : चमोली जनपद में माणा गांव और माणा पास के मध्य हिमस्खलन की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली है। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली है। अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है। सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Next Post

चमोली : बदरीनाथ माणा पास में 32 मजदूरों का हुआ रेस्क्यू, 25 मजदूरों की खोजबीन जारी, कल सीएम पहुंचेंगे

चमोली : शुक्रवार को प्रात 6 बजे करीब माणा बाई पास के निकट एवलांच आने के कारण बीआरओ के 57 मजदूर जो आर्मी मूवमेंट के लिए बर्फ हटाने का काम करते हैं, इसकी चपेट में आ गए। जिला प्रशासन को करीब 11 बजे एवलांच आने की सूचना मिली। जिलाधिकारी संदीप […]

You May Like