बड़ी खबर : गौरीकुंड आपदा में रेस्क्यू टीम को आज दो और व्यक्तियों के शव हुए बरामद,16 अब भी लापता

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : गौरीकुंड आपदा में रेस्क्यू टीम को आज दो और व्यक्तियों के शव प्राप्त हुए हैं।‌

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 18 लोगों का आज नवें दिन भी लगातार घटना स्थल पर जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जिनमें एक लड़की व एक महिला का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। रेस्क्यू एवं खोजबीन टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीमें शामिल हैं।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी में अवैध शराब का कारोबार, जिम्मेदार विभाग मौन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न स्थानों पर अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है। अधिकांश स्थानों पर अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई होने से जहां समाज पर इसका बुरा असर पड़ रहा है वही युवाओं के सुनहरे भविष्य के साथ शराब माफिया खूब खिलवाड़ कर […]

You May Like