बदरीनाथ : स्थानीय लोगों को श्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति को लेकर साधु संत समाज की और से “मौनी महाराज” बैठे आमरण अनशन पर
ठण्ड और शीतलहर के बीच बदरी पुरी से आमरण अनशन की बड़ी खबर है। चार धाम यात्रा खोलने की माँग को लेकर यहाँ जन आंदोलन ने पकड़ी रफ्तार। बदरीनाथ धाम में अब आज से साधु संत की और से मौनी महाराज बाबा बैठे आमरण अनशन पर। मौनी बाबा महाराज की मांग है की सभी को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने की अनुमति मिले। मौनी महाराज ने कहा की सरकार अपना विशेष अधिकार के तहत स्थानीय लोगों को बदरीनाथ धाम के दर्शन की अनुमति दे सकती है।आज से हम संत समाज की अगवाई में अपनी एक सूत्रीय माँग भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन की स्थानीय लोगों को अनुमति को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।अगर हमें कुछ भी होगा उसकी जिम्मेदारी स्वयं सीएम साब और जिला प्रसाशन की होगी।
बद्रीश संघर्ष समिति का अनशन बदरीनाथ धाम में 12वें दिन भी जारी, मौनी बाबा का मिला समर्थन - संजय कुंवर बदरीनाथ
Wed Sep 1 , 2021