बड़ी खबर : औली नेशनल चैंपियनशिप में महक कवांण ने 2 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल उत्तराखंड के नाम किया

Team PahadRaftar

औली नेशनल ओपन स्की चैंपियनशिप में महक का जलवा बरकरार दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर बनी अल्पाईन स्कीइंग चैंपियन

संजय कुंवर औली

औली : हिमक्रीडा स्थली औली में चल रही नेशनल ओपन दो दिवसीय स्कीइंग प्रतियोगिता में सीनियर अल्पाइन स्कीइंग वर्ग में जोशीमठ के सुनील गांव की राष्ट्रीय अल्पाइन स्लेलोम स्कीइंग चैंपियन महक कवांण का जलवा बरकरार है, गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में सीनियर केटेगिरी में उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीत कर जोशीमठ लौटी महक ने अपने घरेलू स्लोप औली की नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर हो रही जॉइंट स्लेलोम रेस के बाद आज स्लालोम रेस में भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए महिला वर्ग का गोल्ड मेडल उत्तराखंड की झोली में डाल दिया है। यही नहीं महक ने आज स्की माउंटेनियरिंग स्पर्धा में भी प्रतिभाग करते हुए एक और सिल्वर मैडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही महक ने इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत कर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं इस सीजन 2024 में 3 गोल्ड के साथ एक सिल्वर मेडल जीत कुल 4 मैडल जीत अपने पदकों की संख्या अबतक 10 पदक पार कर लिया है। इतनी कम उम्र में इस विंटर स्पोर्ट्स के प्रति उनकी लगन और मेहनत आज महक को अपने वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बना चुकी है। महक की इस स्वर्णिम कामयाबी पर स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के विवेक पंवार ने महक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Next Post

गौचर : ऋषिकेश - कर्णप्रयाग रेल सुरंग गौचर में हुई आर-पार

केएस असवाल गौचर : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के इतिहास में रविवार को एक उपलब्धि और जुड़ गई है। मेघा इंजीनियरिंग कंपनी ने 8 वीं वाहिनी से गौचर तक की सहायक 15 नंबर टनल को बिग थ्रो कर दिया है। इस अवसर पर कंपनी के इंजीनियरों ने मिठाई बांटकर खुशी […]

You May Like