बड़ी खबर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी को जोशीमठ ढाक पहुंचेंगे

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

चमोली  : रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल ढाक में चिकित्सा सुविधा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति के साथ ही यातायात और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, बीआरके वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ : पाण्डवों के अस्त्र - शस्त्र विसर्जित होने पर पाण्डव पश्वाओं की आंखे छलक उठी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती गांव पठाली में आयोजित पाण्डव नृत्य का समापन हाथी कौथिग, दुर्योधन वध व पाण्डवों के अस्त्र – शस्त्र विसर्जित के साथ हो गया है। पाण्डव नृत्य के समापन अवसर पर विभिन्न गांवों के हजारों ग्रामीणों व धियाणियों ने पाण्डवों के दर्शन कर […]

You May Like