बड़ी खबर: तरसाली में बृहस्पतिवार को चट्टान टूटने से मलबे में दबी कार में पांच लोग हुए जिंदा दफन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

रूद्रप्रयाग  : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि 10 अगस्त 2023 की सायं को फाटा तरसाली  के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक चलते हुई वाहन के मलवे मे दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही। उन्होंने अवगत कराया कि 11 अगस्त को पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया मलवे मे एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमे 5 व्यक्ति वार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था मे पाये गये। मृत ब्यक्तियो में जिगर आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Next Post

जोशीमठ : मूसलाधार बारिश से औली नाला उफान पर

संजय कुंवर जोशीमठ : देर सांय बरसी आसमानी आफत,औली गोरसों के बुग्याली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश,औली नाला उफान पर मौसम विभाग का पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जोशीमठ के ऊपरी हिमालई बुग्यालों औली गोरसों में मूसलाधार बारिश लेकर आया है, अचानक देर सांय जोशीमठ के ऊपरी इलाकों […]

You May Like