बड़ी खबर : माणा में सेना द्वारा 47 लोगों का हुआ रेस्क्यू

Team PahadRaftar

जोशीमठ : माणा क्षेत्र में कल से किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में 47 लोगों को सेना और आईटीबीपी की टीम ने खोज लिया है। 6 घायलों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ सेना चिकित्सालय।

28.02.2025 को श्री बद्रीनाथ के निकट माणा में बर्फ में 55 बी0आर0ओं0 के कार्यरत मजदूरों के फंसे होने के उपरान्त रेस्क्यू जारी किया गया जिसमें दिनांकः 01.03.2025 की प्रातः 9.00 बजे तक कुल-47 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। शेष 08 व्यक्तियों की खोजबीन हेतु रेस्क्यू जारी है।

Next Post

जोशीमठ : मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित माणा पास का किया हवाई निरीक्षण, घायलों का जाना हालचाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया माणा पास स्थित घटना स्थल का हवाई निरीक्षण,आर्मी हॉस्पिटल में घायल मजदूरों से मुलाकात कर पूछा हालचाल संजय कुंवर  जोशीमठ / चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः 10ः30 बजे करीब ज्योर्तिमठ पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया और एवलांच की चपेट में […]

You May Like