भ्यूंडार पास : पिघलते ग्लेशियर चिंता का विषय है राहुल मेहता : CEO माउंटेन ट्रैक – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

भ्यूंडार पास: पिघलते ग्लेशियर चिंता का विषय है राहुल मेहता : CEO माउंटेन ट्रैक

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित दुर्गम पास – भ्यूंडार खाल जो की 5100मीटर की ऊँचाई पर स्थित है
हाई अलटीटीयूड के शौक़ीन पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है यह पास विश्व प्रसिद्ध फुलों की घाटी से होते हुए टिपरा खर्क – भ्यूंडार आइस फाल – भ्युंडार खाल – रत्तावन जैसी अदभुत स्थलों से होकर गमशाली गाँव निकलते हैं।
वहीं इस पास को इस वर्ष अक्टूबर महीने की 5 तारिक को कड़कडाती ठण्ड में माउंटेन ट्रेक्स के राहुल मेहता एवं हाइक दा हिमालय – के अमन मेहता ने रिकार्ड् सिर्फ़ तीन दिन में सफलतापूर्वक कर घर लौटे।
हाइक दा हिमालय के अमन मेहता कहते हैं कि इस पास को करने के लिए कम से कम बेसिक एडवेंचर की जानकारी होनी आवश्यक है।वहीं राहुल मेहता ने पिघलते ग्लेशियरों पे चिंत्ता जताई।

Next Post

जोशीमठ : डाँडो गाँव में भालू की धमक,मक्का,राजमा की फसल की बर्बाद,ग्रामीणों ने की वन विभाग से गश्त की गुहार - संजय कुँवर जोशीमठ

जोशीमठ : डाँडो गाँव में भालू की धमक,मक्का,राजमा की फसल की बर्बाद,ग्रामीणों ने की वन विभाग से गश्त की गुहार जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। पूरे नगर क्षेत्र में करीब 10 से 12 भालू सक्रिय हैं।जोशीमठ नगर के बीचों बीच बसे […]

You May Like