संजय कुंवर
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा इस बार श्रावण मास के लिए भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में मन्दिर परिसर सहित मुख्य सिंह द्वार को गेंदा – चमेली के पुष्पों से सुसज्जित किया है। जिससे आजकल बदरीनाथ मन्दिर की दिव्यता और भव्यता देखते ही बन रही है, धाम आने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर परिसर की सुंदर छटा आकर्षित कर रही है। जिसको देख श्रद्धालु मन्दिर परिसर के बाहर श्रावण मास में भगवान विष्णु ओर आदि केदारेश्वर के नाम के जयकारे के साथ भजन कीर्तन और नृत्य में मगन दिखाई दे रहे हैं।
वहीं कपाट खुलने से अबतक धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी 11 लाख पार कर चुका है। आप इन तस्वीरों के माध्यम से देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बदरी पुरी में सावन मास में श्रद्धालुओं द्वारा किस तरह सिंहद्वार के बाहर शिव नारायण भक्ति में लीन होकर नृत्य किया जा रहा है। धाम में ऐसी अद्भुत छटा सौभाग्य से ही तीर्थ यात्रियों को देखने को मिल रही है।